Bihar Liquor Ban: मुंगेर जिले के तारापुर के बिहमां में जाम में फंसी शराब लदी एक कार का शीशा तोड़कर लोगों ने अंग्रेजी शराब को लूटा. कुछ कार्टन उठा ले गए तो कोई बोतल लेकर फरार हुए. यह घटना तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा गांव में रविवार की रात हुई. जिससे जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. लोगों की भीड़ देखकर गाड़ी में बैठे दोनों तस्कर फरार हो गए.
पुलिस ने कार को किया जब्त
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सूचना मिलते ही जब तारापुर थाने की पुलिस पहुंची तो कार में रखी आधी से ज्यादा शराब गायब हो चुकी थी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. गाड़ी नंबर से कार मलिक की पहचान में जुट गई है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
कार का शीशा तोड़कर लूटी शराब
दरअसल, मामला यह है कि सुल्तानगंज-संग्रामपुर मुख्य पथ के बिहमा चौक के पास भीड़ में किसी व्यक्ति की नजर उजले रंग की कार पर पड़ी. गाड़ी में पीछे भारी मात्रा में शराब की कार्टन रखी थी. तो फिर लोगों ने गाड़ी में बैठे दोनों लोगों को पकड़कर पूछताछ करने की कोशिश. लेकिन, कुछ लोग गाड़ी के आगे पीछे शीशे को तोड़कर शराब की कार्टन को लूटने लगे.
अलग-अलग ब्रांड की 116 बोतलें जब्त
गाड़ी में शराब होने की खबर जब आस-पास लोगों को मिली तो वे शराब की बोतलें लेकर भागने लगे. सड़क पर जब भीड़ और जाम होने की सूचना ड्यूटी पर तैनात पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को देख सभी लोग फरार हो गए. पुलिस ने गाड़ी से लगभग चार कार्टन अलग-अलग ब्रांड की 116 बोतलें शराब की बरामद की है.
पुलिस मामले की कर रही जांच
पुलिस की मानें तो गाड़ी ने किसी व्यक्ति को धक्का मार दिया. इस कारण लोगों ने गाड़ी को पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों की नजर गाड़ी के पीछे रखे शराब की कार्टन पर पड़ी. फिर क्या था, लोगों ने गाड़ी के शीशे को तोड़कर शराब को लूट लिया. फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है.

