Bihar Elections 2025 : मुंगेर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. छह नवंबर को मतदान के पश्चात 14 नवंबर को आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित बज्रगृह में मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण होगी. इस बीच सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने बज्रगृह में चल रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. दो दिनों बाद गुरुवार छह नवंबर को मतदान होना निर्धारित है. इसको लेकर ही बज्रगृह का निरीक्षण किया गया. जहां सारी तैयारी पूर्ण होने को है. उन्होंने बताया कि छह नवंबर को मतदान के पश्चात यहां मुंगेर जिलान्तर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम को सुरक्षित रखा जायेगा. जबकि 14 नवंबर को मतगणना कि तिथि निर्धारित है. उस दिन कि भी सारी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गयी है. उन्होंने जिले कि जनता/मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी 6 नवम्बर को मतदान के दिन अपने-अपने घरों से निकलें और संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करें. आपका एक-एक मत लोकतंत्र की मजबूती में महत्वपूर्ण योगदान देता है, इसलिए आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. इधर उन्होंने पोलो मैदान पहुंचकर वाहन कोषांग का भी निरीक्षण किया. जहां उनके साथ पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद थे. इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदानकर्मियों और मतदान समाग्री सहित सुरक्षाबलों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिये उपयोग किये जाने वाहनों की संख्या तथा उसकी स्थिति की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

