37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Crime: मां तुम्हारे कारण मरी है, तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे… बेटे ने दी पिता को धमकी, फिर कुएं में मिली लाश

मुंगेर में एक कुएं से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो कुएं से एक शव बरामद हुआ. शव की पहचान होने के बाद मृतक के पिता ने इस मामले का आरोपी मृतक के सौतेले बेटे को बताया है.

Bihar Crime: मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनियाचौराहा में एक कुआं से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बोरे में बंद एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया. जिसकी पहचान मनियाचौराहा निवासी अशोक शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र विक्की शर्मा के रूप में हुई. मृतक के पिता ने अपने ही पोते पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.

बताया जाता है कि मनियाचौराहा में लगातार निकल रही दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कासिम बाजार थाना पुलिस को दी. पुलिस वहां पहुंची और बोरा को बाहर निकाला. जिसमें एक युवक की सड़ा-गला बॉडी थी. जिसकी हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को बोरे में बंद कर कुआं में फेंक दिया गया था. उसके सिर और शरीर पर जख्म के निशान थे और गला पर भी निशान था. शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद कुछ लोग सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान अशोक शर्मा के पुत्र विक्की कुमार शर्मा के रूप में किया.

मृतक के पिता ने बताया कि विक्की ने पांच साल पहले अपनी भाभी से ही शादी कर ली थी. विक्की के सौतेला बेटा ने ही उसकी हत्या कर शव को कुआं में फेंक दिया होगा. जिस कुएं से शव बरामद किया गया कि वह कुआं मृतक के घर से महज 200 मीटर की दूरी है. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि कुआं से बोरी में बंद एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. बाद में उसकी पहचान हुई. मृतक मनियाचौराहा का रहने वाला विक्की कुमार शर्मा है. मृतक के पिता अशोक शर्मा ने थाना में लिखित शिकायत किया है. इसमें कुछ लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनियाचौराहा निवासी 30 वर्षीय युवक विक्की कुमार शर्मा का शव बोरे में बंद घर से महज 200 मीटर दूर कुआं से पुलिस ने बरामद किया. मृतक के पिता अशोक शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका पोता और विक्की का सौतेला बेटा राजा शर्मा ने धमकी दिया था कि मेरी मां तुम्हारे कारण मरी है, तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे. इसके बाद पुलिस राजा शर्मा की तलाश में जुट गयी है.

बोरा में बंद कुआं से पुलिस ने विक्की का शव किया बरामद

शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कासिम बाजार थाना पुलिस को सूचना दिया कि मनियाचौराहा के एक कुआं से भयंकर दुर्गंध आ रही है. लगता है उसमें कोई बॉडी हो. पुलिस पहुंची और कुआं में झांक कर देखा तो एक बंद बोरी दिखी. जब उसे बाहर निकाल कर खोला गया तो उससे एक युवक का बॉडी मिला. जो कई दिनों से पानी में रहने के कारण पुरी तरह से सड़-गल गयी थी. काफी प्रयास के बाद शव की पहचान हुई. जो मनिया चौराहा निवासी अशोक शर्मा का पुत्र विक्की कुमार शर्मा का था. जो चार दिन पहले ही घर से निकला था. बताया जाता है कि विक्की के साथ पहले मारपीट किया गया था. जिसके बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी. बाद में शव को बोरी में बंद कर कुआं में फेंक दिया था.

पांच साल पहले विधवा भाभी से कर लिया था शादी

परिजनों ने बताया कि अशोक शर्मा के बड़े बेटे दीपक शर्मा की मौत 20 वर्ष पहले हो गयी थी. 5 वर्ष पूर्व विक्की ने अपनी विधवा भाभी सोनी देवी से शादी कर ली. जिससे 6 पुत्र और 1 पुत्री है. सोनी और बच्चे चुआबाग मुहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं. जहां विक्की का आना-जाना होता था. जब विक्की चार दिन पूर्व घर से निकला था तो घर वालों को लगा कि वह चुआबाग गया होगा. जिस कारण लोगों ने खोजबीन भी नहीं की, बाद में उसका शव मनियाचौराहा घर से 200 मीटर पर स्थित कुआं से बरामद किया गया.

मृतक के पिता ने पोते पर लगाया हत्या का आरोप

बताया जाता है सोनी देवी की मौत 9 दिन पहले खड़गपुर में हो गयी थी. वह अपने भाई की शादी में बेटे-बेटियों के साथ गयी थी. अशोक शर्मा ने बताया कि विक्की का सौतेला बेटा और मेरे पोते राजा ने विक्की को धमकी दिया था कि मेरी मां की मौत तुम्हारे कारण हुई है. तुमकों हम नहीं छोड़ेंगे. राजा उड़ीसा के पूरी में रहता था. जो मामा की शादी में आया था. उसी ने विक्की की हत्या कर शव को कुआं में फेंका है. उन्होंने बताया कि पिछले साल होली में राजा ने विक्की पर गोली भी चलाया था.

Also read : बगहा में हादसे के बीच नई जिंदगी, ऑटो पलटने के बाद घायल महिला ने घटनास्थल पर ही दिया बच्चे को जन्म

डॉग स्क्वॉयड के साथ पहुंची पुलिस, की छानबीन

बताया जाता है कि कुआं से बोरे में बंद शव मिलने के बाद पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया. डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया. जिसके माध्यम से घंटों क्षेत्र में जांच किया गया, क्योंकि उस समय तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

कहते हैं एसडीपीओ सदर

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता अशोक शर्मा ने थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें