मुंगेर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में डीजे बजाने को लेकर मारपीट की घटना हुई. पहली घटना थाना क्षेत्र के भंडार गांव में हुई. जहां रामावतार यादव की पुत्री की शादी के लिए बारात सफियाबाद थाना क्षेत्र के हसनगंज से आयी थी. बारात में डीजे पर नाचने को लेकर ग्रामीण जैनेंद्र यादव, विक्कू यादव सहित अन्य ने बाराती के साथ मारपीट की. दूसरी ओर लगमा गांव में डीजे पर अश्लील गाना नहीं बजाने पर अमन पासवान, आशीष पासवान ने राजाडीह गांव के डीजे संचालक भरत मंडल के साथ मारपीट की. जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टेटियाबंबर में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि मारपीट मामले में भंडार गांव से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि डीजे संचालक से हुई मारपीट मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है