10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीजे कॉलेज में 28 व 29 नवंबर को होगा इंटर कॉलेज महिला व पुरुष वर्ग का बैडमिंटन टूर्नामेंट

मुंगेर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार इंटर कॉलेज बैडमिंटन (महिला व पुरुष वर्ग) टूर्नामेंट 28 और 29 नवंबर को आरडी एंड डीजे कॉलेज में होगा

टूर्नामेंट में आमंत्रण को लेकर मेजबान महाविद्यालय ने सभी कॉलेजों को भेजा पत्र

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार इंटर कॉलेज बैडमिंटन (महिला व पुरुष वर्ग) टूर्नामेंट 28 और 29 नवंबर को आरडी एंड डीजे कॉलेज में होगा. जिसमें भागीदारी को लेकर मेजबान कॉलेज ने एमयू के सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है.

कॉलेज के खेल सचिव मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवि के पत्र के अनुसार आरडी एंड डीजे कॉलेज को वर्ष 2025-2026 के लिए बैडमिंटन (पुरुष व महिला) अंतर-महाविद्यालय टूर्नामेंट आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया है. अंतर-महाविद्यालय बैडमिंटन (पुरुष व महिला) टूर्नामेंट 2025-2026 में भाग लेने के लिए कॉलेज अपने टीम की सूची महाविद्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए कॉलेज 26 नवंबर तक अपने टीमों की सूची भेजेंगे. जिसमें प्रवेश शुल्क के रूप में 1 हजार तथा प्रति मैच अंपायरिंग के लिये 15 सौ रुपये देना होगा. जबकि यदि मैच को लेकर कोई आपत्ति करनी है तो संबंधित टीम को मैच आरंभ होने के 10 मिनट के अंंदर करना होगा और इसके लिए 15 सौ रुपये का आपत्ति शुल्क देना होगा. प्रत्येक टीम के साथ एक शिक्षक-पीटीआई को टीम मैनेजर के रूप में होना होगा. पात्रता प्रोफार्मा को चार प्रतियों में प्राचार्य द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित, उनकी आधिकारिक मुहर और प्रतिभागियों के प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ कॉलेज के खेल परिषद कार्यालय में जमा करना है. टूर्नामेंट के संचालन से संबंधित किसी भी विसंगति-विरोध के मामले में आयोजन समिति का निर्णय अंतिम होगा. मेजबान कॉलेज के प्राचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट आयोजन को लेकर कॉलेज प्रबंधन पूरी तरह तैयार है. टूर्नामेंट के लिये सभी तैयारियां की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel