हवेली खड़गपुर. नगर के मध्य विद्यालय राजगंज के बच्चों ने बुधवार को जल संरक्षण और संचयन को लेकर जागरूकता रैली निकाली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. इसराफिल अली ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली विद्यालय से निकलकर राजगंज, शिवालय समेत पोषक क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले विभिन्न टोले, मोहल्ले का भ्रमण करते हुए लोगों को जल संचयन और उसकी उपयोगिता के प्रति प्रेरित किया. इस दौरान बच्चों ने जल ही जीवन है, पानी बचाओ, भविष्य बचाओ सहित अन्य नारे लगाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि जल न केवल मानव जीवन के लिए उपयोगी है. बल्कि जल ही जीवन है. इसे बचाने के लिए हमसबों को आगे आकर इसकी उपयोगिता और जल की महत्ता के बारे में जागरूक होना होगा. उन्होंने बताया कि वर्षा के पानी को सोख्ता बनाकर जल का संचय करना आवश्यक है. इसके पूर्व विद्यालय में चित्रकला, स्लोगन लेखन, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय और कल्याणी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिसे सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक सुबोध कुमार साह, प्रेमसागर चौधरी, अनामिका कुमारी, मधुमति, नूतन कुमारी सहित छात्र छात्रा समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है