10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव बना संघर्षपूर्ण व रोमांचक

मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में इस बार चुनाव काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचक हो गया है.

मुंगेर. मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में इस बार चुनाव काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचक हो गया है. मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा में जहां राज्य सरकार के दो पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में डटे हैं, वहीं सेवानिवृत आइएएस व आइपीएस अधिकारी ने भी इस चुनाव को रोचक बना दिया है. साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के चुनाव मैदान में उतरने से पूरे राज्य की निगाहें तारापुर पर है. मुंगेर विधानसभा में जहां मुख्य मुकाबला एनडीए के भाजपा उम्मीदवार कुमार प्रणय एवं महागठबंधन के राजद उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव के बीच है, वहीं एआइएमआइएम से राज्य सरकार के पूर्व मंत्री डॉ मोनाजिर हसन चुनाव मैदान में डटे हैं. वे राजद के माई समीकरण के मुसलमान वोट में सेंधमारी करने का प्रयास कर रहे, लेकिन यह प्रयास कितना कारगर हो पाएगा यह तो मतदान के दिन ही स्पष्ट होगा. इधर जनसुराज के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह भी अपने मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. वैसे मुख्य मुकाबला भाजपा एवं राजद के बीच स्पष्ट रूप से दिख रहा है. विदित हो कि मुंगेर सीट पर वर्तमान में भाजपा का ही कब्जा है. वैसे पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया है.

जमालपुर में त्रिकोणीय बन रहा मुकाबला

जमालपुर विधानसभा का चुनाव इस बार काफी रोचक हो गया है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय बनता जा रहा है. एक ओर जहां जदयू की ओर से जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल चुनाव मैदान में हैं, वही महागठबंधन की ओर से इंडियन एक्सक्लूसिव पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र तांती ताल ठोक रहे. इस सबके बीच जदयू के टिकट से वंचित पूर्व मंत्री शैलेश कुमार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर गए और यहां मुकाबला को त्रिकोणीय बना दिया है. शैलेश कुमार महागठबंधन एवं एनडीए दोनों के परंपरागत वोटों में सेंधमारी करने में लगे है. वैसे इस विधानसभा चुनाव में जनसुराज पार्टी से जमालपुर से सेवानिवृत आइएएस अधिकारी ललन जी व पूर्व आइजी शिवदीप लांडे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं.

तारापुर विधानसभा क्षेत्र में आमने-सामने का मुकाबला

तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला आमने-सामने का है. यहां भाजपा के उम्मीदवार राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का मुकाबला राजद के अरुण कुमार साह से है. सम्राट चौधरी के लिए तारापुर काफी सेफ सीट माना जाता है. क्योंकि जहां पिछले 15 वर्षों से यह सीट एनडीए के कब्जे में रहा है, वहीं सम्राट चौधरी के माता-पिता 30 वर्ष तक इस सीट से विधायक रहे. इस बार के चुनाव में जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह का टिकट काट कर भाजपा ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है. वैसे ज्यों-त्यों चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है अब धीरे-धीरे जातीय गोलबंदी शुरू हो गयी है. विभिन्न गठबंधन के प्रत्याशी एवं समर्थन अपने कोर वोटरों को एकजुट करने में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel