10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब कारोबार के हिसाब में हुए विवाद को लेकर गिरफ्तार टुनटुन ने कराया था सर्वजीत की हत्या

गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

24 जून 2025 की रात टुनटुन ने नाबालिग को हथियार देकर मरवाया था सर्वजीत को गोली

मुंगेर

शराब कारोबार में हिसाब को लेकर हुए विवाद में बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर निवासी वार्ड सदस्य सर्वजीत कुमार उर्फ परमजीत की 24 जून 2025 की रात टुनटुन ने विधि विरुद्ध बालक को हथियार उपलब्ध करवा कर हत्या करा दी थी. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. जिसे बुधवार को बरियारपुर थाना पुलिस ने बरियारपुर तीनबटिया से गिरफ्तार कर लिया. उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि 24 जून की रात सर्वजीत उर्फ परमजीत की विजय नगर चौक पर कनपट्टी में सटा कर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिसिया अनुसंधान में एक नाबालिग का नाम सामने आया. पुलिस ने उक्त विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. उसने बताया कि उसे विजयनगर निवासी टुनटुन मंडल मिथुन मंडल ने हथियार दिया था और सर्वजीत को गोली मारने को कहा था. जिसके बाद इस कांड के अनुसंधान में टुनटुन का नाम लाया गया. लेकिन वह फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. बुधवार को बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने गुप्त सूचना पर उसे बरियारपुर तीनबटिया से गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि सर्वजीत से उसका शराब कारोबार के हिसाब को लेकर विवाद हुआ था. जिसके कारण उसने नाबालिग को पिस्तौल उपलब्ध करवा कर सर्वजीतकी हत्या करवा दिया. हालांकि अभी यह अनुसंधान चल रहा है कि सर्वजीत भी शराब कारोबारी था या नहीं. लेकिन उसकी हत्याकांड में टुनटुन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

24 जून की रात गोली मार की गयी थी सर्वजीत की हत्या

बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर निवासी सर्वजीत कुमार उर्फ परमजीत जमालपुर प्रखंड के इटहरी पंचायत के वार्ड संख्या-17 के सदस्य थे. वह नल-जल योजना की जांच कर 24 जून की रात लगभग 7-8 बजे वापस विजय नगर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान वह विजयनगर चौक पर रूक गया और किसी से बात करने लगा था. इतने में एक युवक आया और उसके कनपट्टी में पिस्तौल सटा कर गोली मार दिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी बरियारपुर थाना में दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel