11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी सेमेस्टर-एक में नामांकन के लिए 28 अक्तूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

मुंगेर विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग व सात पीजी सेंटर के लिए सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-एक में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्तूबर से आरंभ है

प्रतिनिधि, मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग व सात पीजी सेंटर के लिए सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-एक में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्तूबर से आरंभ है. इसको लेकर विद्यार्थियों को 28 अक्तूबर तक आवेदन करने का समय दिया गया है. वहीं उक्त सत्र में अबतक कुल 240 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है..

विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार पीजी सेमेस्टर-एक में नामांकन को लेकर 16 से 28 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. इसमें स्नातक पार्ट-तीन में उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी स्नातक पार्ट-3 के टीआर अंक पत्र या वेबकॉपी के आधार पर पीजी में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि सभी विद्यार्थियों को अपार आईडी दर्ज कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र में नामांकन को लेकर अबतक कुल 240 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 231, विज्ञान संकाय में 39 तथा वाणिज्य संकाय के लिए अबतक मात्र 5 विद्यार्थी ने आवेदन किया है.

29 अक्तूबर से पीजी सेमेस्टर-तीन में नामांकन का मौका

मुंगेर. एमयू ने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-एक व दो के पास व उत्तीर्ण सहित सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-एक व दो के पास व उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिए सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-तीन में नामांकन की प्रक्रिया 16 अक्तूबर से आंरभ की थी. जिसमें उक्त सत्र के विद्यार्थियों को दो चरणों में नामांकन का समय दिया गया. विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार विद्यार्थियों को पहले 16 और 17 अक्तूबर को अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापन के पश्चात नामांकन का मौका दिया गया. जिसकी तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गयी. वहीं अब दीपावली और छठ पूजा अवकाश के बाद विद्यार्थियों को 29 अक्तूबर से एक नवंबर तक अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापन के बाद नामांकन का मौका दिया जायेगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 332 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जिसमें कला संकाय में 251, विज्ञान संकाय में 63 तथा वाणिज्य संकाय में 18 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel