24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौओं की मौत के बाद तेघड़ा में रोगाणुरोधी दवा का छिड़काव, सैंपल किया कलेक्ट

पशुपालन विभाग की टीम रविवार को तेघड़ा गांव पहुंची और मृत कौवे के सेंपल को कलेक्ट कर अपने साथ ले गयी, साथ ही रोगाणुरोधी दवा का छिड़काव किया.

हवेली खड़गपुर. दो दिन पूर्व प्रखंड के तेघड़ा गांव में आधा दर्जन कौओं की मौत हो गयी थी. जिसके बाद पशुपालन विभाग की टीम रविवार को तेघड़ा गांव पहुंची और मृत कौवे के सेंपल को कलेक्ट कर अपने साथ ले गयी, साथ ही रोगाणुरोधी दवा का छिड़काव किया. टीम में पशुपालन विभाग के डॉ अंजार कुरैशी, सच्चिदानंद प्रसाद, अमरनाथ गुप्ता, संतोष कुमार शामिल थे. पशुपालन विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजार कुरैशी ने बताया कि सैंपल जांच के बाद ही कौओं की मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा. इसके संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए घटनास्थल वाले बगीचे सहित आसपास के जगहों पर रोगाणुरोधक दवाई का छिड़काव किया गया. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से एक भी कौओं की मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि जिस दिन आधे दर्जन कौवे की मौत हुई थी, उसके बाद से ही जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी. बताया गया कि गांव के बगीचे में अधिक संख्या में कौआ रहता है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. यह फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक दवाइयां की छिड़काव वाले खेतों में कुछ खायें होंगे, जिससे कौअे की मौत हुई होगी. बर्ड फ्लू यदि होता तो और भी पक्षी की मौत होती. ऐसी संभावना से उन्होंने इंकार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें