मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 में नामांकन को लेकर मंगलवार से दोबारा पोर्टल खोला है. जिसमें विद्यार्थियों को 5 जून तक नामांकन का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 में नामांकन को लेकर वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में नामांकन से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थियों को 3 से 5 जून तक नामांकन ले सकते हैं. वहीं नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का सत्यापन करना अनिवार्य होगा. इधर, उक्त सत्र में अबतक कुल 24,735 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. जिसमें कला संकाय में 21,999, विज्ञान संकाय में 2,406 तथा वाणिज्य संकाय में कुल 330 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है