जमालपुर प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर जमालपुर में प्रधानाचार्य द्वारा मध्यान्ह भोजन में बच्चों के हाथ में अंडे देकर फोटो खींचने के बाद अंड वापस लेने का मामला तूल पकड़ लिया है. रविवार को सर्वदलीय एकता मंच की बैठक में जिला पदाधिकारी से ऐसे मामले में संज्ञान लेते हुए प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. अध्यक्षता मंच के संयोजक मंटू कुमार यादव ने की. उन्होंने कहा कि यह अपराध क्षमा करने योग्य नहीं है. मंच में शामिल एनसीपी के इंद्रदेव दास और भाकपा के मुरारी प्रसाद ने कहा कि यह मंच एक गैर राजनीतिक मंच है और इस मंच में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल है. मंच का उद्देश्य जमालपुर का विकास और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी रखने के साथ जरूरतमंद लाभुक तक सही लाभ पहुंचाना है. मंच ने एक स्वर से प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों के साथ किये गये इस करतूत को अत्यंत ही दुखद और आपराधिक गतिविधि बताया. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को शैक्षणिक, बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास के लिए विद्यालय भेजते हैं. सरकार बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के लिए कई योजना चला रही है. जिसमें एक मध्यान भोजन है. ताकि बच्चों को विद्यालय में ही पोष्टिक आहार मिले और उनके शिक्षा के स्तर पर में सुधरे. लेकिन इस प्रकार की कार्रवाई जहां सरकार की छवि को धूमिल करता है, वही इस बात का भी पर्दाफाश करता है कि सरकारी योजनाओं में लूट खसोट मचा हुआ है. मौके पर लक्ष्मण कुमार चौरसिया, बृजमोहन तांती, नागेंद्र प्रसाद सिंह, पप्पू साहू ,तारिणी तांती सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

