जमालपुर. गोमती नगर से मालदा टाउन को जाने वाली 13436 डाउन अमृत भारत एक्सप्रेस का इंजन में शनिवार को फेल हो गया. जिसके कारण यह ट्रेन लगभग एक घंटे 20 मिनट तक जमालपुर-किऊल रेल खंड के अभयपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में संबंधित लोको इंस्पेक्टर और एएमई अभयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और इंजन के तकनीकी बाधा को दूर किया. जिसके बाद यह ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस बीच यात्री काफी परेशान रहे. बताया जाता है कि शनिवार को अमृत भारत एक्सप्रेस किऊल से अपने निर्धारित समय पूर्वाह्न 10:30 बजे रवाना हुई थी. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 10:50 बजे से लगभग छह मिनट लेट चलकर 10:56 बजे अभयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां पहुंचने पर ट्रेन के ड्राइवर को पता चला कि इंजन में कुछ तकनीकी बाधा उत्पन्न हो गई है. इसकी सूचना कंट्रोल के साथ ही अन्य वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद रेलवे के परिचालन विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोको इंस्पेक्टर और असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर को अभयपुर रेलवे स्टेशन भेजा गया. जिसके द्वारा तकनीकी बाधा को दूर किया गया. इस दौरान यह ट्रेन अभयपुर रेलवे स्टेशन पर पूर्वाह्न 10:56 बजे से अपराह्न 12:16 बजे तक रुकी रही. इसके बाद यह ट्रेन 12:16 बजे जमालपुर के लिए रवाना हुई और यहां जमालपुर अपने निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:15 बजे से लगभग डेढ़ घंटे विलंब से चलकर 12:45 बजे पहुंच पाई. इस बीच इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस संबंध में रेलवे के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस के इंजन में आई खराबी को दूर कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

