14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरा चरण : जीविका दीदियों के खातें में भेजी गयी सीएस महिला रोजगार योजना की राशि

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को दूसरे चरण में जिले की 57 हजार जीविका दीदियों के खातों में राशि भेजी गयी

मुंगेर. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को दूसरे चरण में जिले की 57 हजार जीविका दीदियों के खातों में राशि भेजी गयी. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ऑनलाइन रूप से बटन दबाकर किया गया. जिसके साथ ही सूबे की लाखों महिलाओं के खाते में यह राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी. इसको लेकर संग्रहालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जिले के विभिन्न प्रखंडों की लगभग 500 जीविका दीदियां मौजूद थीं. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन सुना और योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की. जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक उत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. जिससे हर ग्रामीण परिवार की आय में वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए लाभुकों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा, ताकि कोई भी पात्र दीदी इससे वंचित न रहे. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के सफल क्रियान्वयन से ग्रामीण महिलाओं में आत्मनिर्भरता की भावना बढ़ रही है. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि जिले के कुल 22 संकुल संघों और 801 ग्राम संगठनों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. दीदियों ने कहा कि इस राशि से वे सिलाई-कढ़ाई, पापड़-बड़ी निर्माण, पशुपालन, किराना दुकान, सब्जी उत्पादन जैसे लघु व्यवसायों की शुरुआत करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel