12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार स्थानों पर तैनात रहेंगी एंबुलेंस, प्रत्येक नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी

चार स्थानों पर तैनात रहेंगी एंबुलेंस, प्रत्येक नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी

विसर्जन तक इमरजेंसी वार्ड के प्रत्येक शिफ्ट में दो चिकित्सक रहेंगे आन ड्यूटी प्रतिनिधि, मुंगेर नवरात्र मेला और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी है. इसमें जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार स्थानों पर एंबुलेंस तैनात किया गया है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा नवरात्र को लेकर बनाये गये सभी 12 नियंत्रण कक्ष में स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो सभी आवश्यक दवाओं के साथ तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त विसर्जन तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रत्येक शिफ्ट में दो-दो चिकित्सक तैनात रहेंगे. सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि नवरात्र व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सभी व्यवस्था की गयी है. इस दौरान भगत सिंह चौक, कोड़ा मैदान तथा श्रीकृष्ण सेवा सदन के पास बने नियंत्रण कक्ष में एक-एक एंबुलेंस तैनात किया गया है. जबकि 3 और 4 अक्तूबर को विसर्जन के दौरान सोझी घाट में एक एंबुलेंस तैनात रहेगा. इसके अतिरिक्त दसवीं को रावण वध के दौरान एक एंबुलेंस को पोलो मैदान में तैनात किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नवरात्र और विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर में कुल 12 स्थानों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां प्रत्येक नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट में दो-दो स्टॉफ नर्स की तैनाती की गयी है. जो आवश्यक दवाओं के साथ तैनात रहेगी. इसके अतिरिक्त विसर्जन तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो-दो चिकित्सक प्रत्येक शिफ्ट में ड्यूटी पर रहेंगे. जिसके लिये अलग से रोस्टर भी बनाया गया है. सभी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर त्वरित रूप से संबंधित पीड़ित को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel