7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सालों बाद अब सदर अस्पताल में शुरू होगा ऑपरेशन, डा. नितीश राज ने दिया योगदान

अस्पताल में चर्म रोग चिकित्सक का पद लंबे समय से रिक्त है

– डा. नितीश राज का चर्म रोग विशेषज्ञ के रूप में किया गया है पदस्थापन, जनरल सर्जरी में हैं एमएस मुंगेर सालों से बिना सर्जन के चल रहे सदर अस्पताल में अब जल्द ही जनरल ऑपरेशन की सुविधा मरीजों को मिलेगी. हलांकि नये चिकित्सक डा. नितीश राज को विभाग द्वारा सदर अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ के रूप में पदस्थापन किया गया है. लेकिन उनके द्वारा जनरल सर्जरी में एमएस होने को लेकर सर्जरी सेवा देने का अनुरोध किया गया है. जिसके आवेदन को अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार द्वारा स्वीकृति के लिए सिविल सर्जन के पास भेज दिया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि डा. नितीश राज का पदस्थापन मूल रूप से सदर अस्पताल में चर्म रोग चिकित्सक के पद पर किया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में चर्म रोग चिकित्सक का पद लंबे समय से रिक्त है. जबकि विभाग के अुनसार जनरल सर्जन के रूप में डा. शाहीद मुर्तुजा की नियुक्ति है. जिसमें से डा. शाहीद मुर्तुजा लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित है. ऐसे में विभाग द्वारा उनका पदस्थापन चर्म रोग चिकित्सक के रूप किया गया है. उन्होंने बताया कि डा. नितीश राज सर्जरी में एमएस किये हुये हैं. जिसे लेकर उनके द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा सर्जरी में सेवा दी जा सकती है. चिकित्सक के आवेदन को सिविल सर्जन के पास भेजा गया है. मई माह में बनने वाले डाॅक्टर ड्यूटी रोस्टर में डा. नितीश राज का ड्यूटी सर्जरी ओपीडी, इमरजेंसी तथा ओटी में लगायी जायेगी. जिससे सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को जनरल सर्जरी का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel