12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा-अर्चना के बाद मां काली के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

पूजा-अर्चना के बाद मां काली के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

हवेली खड़गपुर. सोमवार की देर रात वैदिक विधान के साथ प्रखंड के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मां काली की प्रतिमा की मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई. वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक पूजन के उपरांत प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. नगर के मुख्य बाजार स्थित कुलकुला स्थान, नंदलाल बसु चौक के समीप हाट परिसर स्थित काली मंदिर, कंटिया बाजार, गंगटा का ऐतिहासिक काली मंदिर, राजारानी तालाब, सितुहार, सिंहपुर, पश्चिम अजीमगंज, तेघड़ा (बिनलपुर) सहित रतैठा, रमनकाबाद, मुजफ्फरगंज, बढौना, शिवपुर लौगांय, बहिरा गालीमपुर, लोहची, कठौतिया आदि जगहों पर मां काली की प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अनुमंडल के हवेली खड़गपुर और टेटियाबंबर प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लगभग 2 दर्जन से अधिक जगहों पर काली की प्रतिमा की स्थापना की गई है.

असरगंज.

दीपावली के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न काली मंदिरों में देर सोमवार की देर रात मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी. मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा अहले सुबह से मां काली का दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में भीड़ लगी रही. क्षेत्र के धान गोला जगदंबा स्थान काली मंदिर, असरगंज दूध बाजार, मासूमगंज, मकवा, ममई,अद्रास, बैजलपुर काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. बैजलपुर काली मंदिर परिसर दुकानों से पटा है. मंदिर के समीप पंडाल व गेट बनाया गया है. मंदिर को ट्यूबलाइट झालर बत्ती व हैलोजन लाइट से सजाया गया है. काली मेले के अवसर पर विभिन्न मंदिरों के समीप फास्ट फूड स्टॉल, मिठाई की दुकाने व बच्चों के लिए जंपिंग पैड लगाया गया है. महिला श्रद्धालुओं द्वारा काली पूजा में गीत गाए जाने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. अमैया पंचायत अंतर्गत बैजलपुर काली मंदिर परिसर में मंगलवार की देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में गौरव ठाकुर और उषा यादव ने अपनी प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel