मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अपने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 के रिक्त 10 सीटों पर नामांकन के लिये सात अक्तूबर से दोबारा पोर्टल खोलेगा. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार उक्त सत्र के रिक्त सीटों पर 7 अक्तूबर से ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 10 अक्तूबर तक का समय दिया जायेगा. ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया के तहत आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को पहले डैस बोर्ड पर उपलब्ध सीटों को लॉक करना होगा. जिसके बाद विद्यार्थी संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुये साक्षात्कार में शामिल होंगे. साक्षात्कार के बाद विद्यार्थी नामांकन शुल्क जमा करेंगे. सीट बुक करने के 24 घंटे के अंदर नामांकन नहीं होने पर उक्त सीट पर विद्यार्थी का दावा स्वत समाप्त हो जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि उक्त सत्र में अबतक दो मैरिट लिस्ट सहित 23 से 26 सितंबर तक संचालित ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया में कुल 180 सीटों पर 170 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. सात अक्तूबर से शेष रिक्त बचे 10 सीटों पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

