मुंगेर. लाभुक संवाद यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगामी 17 सितंबर को मुंगेर आगमन प्रस्तावित है, जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियों शुरू कर दी गयी है. रविवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सीएम के प्रस्तावित लाभुक संवाद यात्रा के सफल आयोजन एवं उससे संबंधित योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही अधिकारियों संग प्रस्तावित स्थलों का भी स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित लाभुक संवाद यात्रा की सूचना प्राप्त हुई है. इसे लेकर सभी अधिकारी जिले में संचालित सभी प्रकार की योजनाओं की प्रगति एवं कार्य योजना की पूरी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि इनमें से पूर्ण योजनाओं का मुख्यमंत्री से उद्घाटन कराया जा सके. उन्होंने सभी वरीय एवं तकनीकी पदाधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जिन भी योजनाओं पर कार्य चल रहा है या कार्य पूर्ण होने को है उसे शीघ्र पूर्ण कर लें तथा उसकी प्रगति से संबंधित पूरी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि उसपर अग्रेतर कार्रवाई किया जा सकें. जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सहित अन्य सभी अधिकारियों से विधि व्यवस्था संधारण पर भी विस्तृत चर्चा की. डीएम ने बैठक उपरांत कष्टहरणी गंगा घाट, जमालपुर में बनने वाले प्रस्तावित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के स्थल तथा सफियाबाद हवाई अड्डा का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

