संग्रामपुर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. साथ ही जगह-जगह वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. रविवार को संग्रामपुर थाना पुलिस एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. एएसआई भोली पासवान के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों की टीम ने संग्रामपुर बस स्टैंड, अंबेडकर चौक तथा सुल्तानगंज–देवघर मुख्य मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर वाहनों की गहन जांच की. इस दौरान दोपहिया, तीनपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों को रोककर उनके कागजातों की पड़ताल की गई. जांच टीम ने वाहन चालकों को आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की हिदायत दी तथा कहा कि अवैध हथियार, शराब और नगदी के परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. एएसआई ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी को लेकर किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या गड़बड़ी को रोकने के लिये प्रशासनिक कार्य किया जा रहा है. चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में कई जगह कैंप बनाये गये हैं. जहां पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है. रविवार को भी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें वाहनों के दस्तावेज सहित शराब व नगद की जांच भी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

