हवेली खड़गपुर. रामनवमी त्योहार को लेकर खड़गपुर थाना परिसर में शुक्रवार को इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस, जुलूस के निर्धारित मार्ग और संवेदनशील मार्ग व मोहल्ले के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और त्योहार में आपसी भाइचारे का मिसाल पेश करने की अपील की गयी. इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने रामनवमी का पवित्र त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. उन्होंने कहा कि सद्भाव में खलल डालने व भड़काऊ गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रशासन का सहयोग करें और रामनवमी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रघु, गोपालिनी सभा के सचिव योगेश्वर गोस्वामी, समाजसेवी गजनफर अली खान, पूर्व उपमुख्य पार्षद शंभू केशरी सहित प्रबुद्ध नागरिकों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने के लिए अपनी-अपनी राय दी और त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सहयोग का भराेसा दिलाया. मौके पर मो. तस्लीमुद्दीन, डा. अशोक सिंह, अनवर, नगर राजद अध्यक्ष हीरा अंसारी, नईम खान सहित प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है