मुंगेर
विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों के अधिग्रहण से सवारी गाड़ियों के कम होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जिले के तीन विधानसभा मुंगेर, जमालपुर व तारापुर में छह नवंबर को मतदान होना है. वहीं मंगलवार को जहां चुनावी प्रचार थम जायेगा. वहीं बुधवार को मतदान कर्मियों को डिस्पैच भी किया जायेगा. ऐसे में मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के अधिकांश सवारी गाड़ी जैसे ऑटो व चारपहिया वाहनों सहित मालवाहक वाहनों का अधिग्रहण कर लिया गया है. जिसे किला परिसर स्थित पोलो मैदान में लगाया गया है. इधर, वाहनों के अधिग्रहण के कारण सोमवार को जमालपुर या लखीसराय की ओर जाने वाले लोगों को वाहन मिलने में परेशानी हो रही थी.ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, जमालपुर का भाड़ा 50 रुपये
सोमवार को ऑटो नहीं मिलने के कारण लोगों को जमालपुर जाने के लिए ई-रिक्शा ही एक विकल्प मिल रहा था. उसमें भी यात्रियों की परेशानी के बीच पूरे दिन शहर में ई-रिक्शा चालाकों की मनमानी चलती रही. ई-रिक्शा द्वारा जहां जमालपुर जाने के लिए प्रति यात्री 50 रुपये तक लिया जा रहा था. वहीं कई ई-रिक्शा चालक तो रिर्जव में जाने की बात कहकर लोगों से जमालपुर तक जाने के लिए 100 रुपये तक की मांग करते रहे. इधर, ऑटो की कमी के कारण लोगों को लखीसराय की ओर जाने के लिए भी बस या ऑटो का घंटों इंतजार करना पड़ रहा था. कुछ ऐसी ही परेशानी सीताकुंड और बरियारपुर की ओर जाने वाले लोगों को भी उठानी पड़ रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

