छिनतई में असफल होने पर खिड़की से एसिड फेंक हुआ था फरार
जेसीडीह जीआरपी गिरफ्तार अपराधी ले गयी अपने साथमुंगेर
जसीडीह रेलवे स्टेशन पर छिनतई में असफल होने पर ट्रेन की खिड़की से यात्री पर एसीड फेंक कर फरार होने वाले अपराधी को जीआरपी ने मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया है. मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी अपराधी सुनील साह को शुक्रवार को जसीडीह से मुंगेर पहुंची जसीडीह जीआरपी के एएसआई रविन्द्र उरांव व उनकी टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. जिसे ले जान से पहले जीआरपी पुलिस ने आरोपी सुनील साह का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी.जानकारी के अनुसार लखीसराय जिला के बड़हिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अजय पासवान 9 सितंबर की रात तिरहुत एक्सप्रेस से किऊल आ रहा था. इस बीच मधुपुर स्टेशन पर मुंगेर के बेलन बाजार निवासी सुनील साह उसकी बगल में बैठ गया और उसके पॉकेट से पैसा तथा मोबाइल निकालने का प्रयास करने लगा. जानकारी लगने के बाद वहां हंगामा हो गया. इस बीच छिनतई में असफल होने के बाद सुनील साह जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर उतर गया और खिड़की से अजय पासवान पर एसिड फेंक कर फरार हो गया. चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय यात्रियों ने अजय के परिजनों को सूचना दी. प्राथमिक उपचार के बाद अजय को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. पीड़ित यात्री अजय पासवान ने 13 सितंबर को इसकी लिखित शिकायत जसीडीह रेल थाना में दर्ज करायी. जसीडीह रेल पुलिस ने अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी कैमरे की जांच से आरोपी की पहचान मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी सुनील साह के रूप में की. शुक्रवार को जसीडीह रेल थाना की पुलिस मुंगेर पहुंची और सुनील साह को बेलन बाजार स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के पश्चात पुलिस रिमांड पर लेकर जसीडीह चली गई. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि जसीडीह जीआरपी थाना में दर्ज एसिड अटैक कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने जीआरपी आई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

