18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभाविप कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में रोका कामकाज, परेशान रहे विद्यार्थी

मुंगेर विश्वविद्यालय के आने वाले लगभग सभी महाविद्यालयों में कामकाज ठप है

जमालपुर प्रोविजनल के नाम पर अग्रिम राशि लेने और छात्रों का दोहन करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर कॉलेज इकाई ने दूसरे दिन मंगलवार को भी कॉलेज के सामान्य कामकाज को रोक दिया. कार्यकर्ताओं ने नामांकन के लिए दस्तावेज सत्यापन को लेकर काउंटर को भी बंद कराया तथा कक्षाएं बंद रहे. छात्र नेता राज चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अवैध वसूली करने की जो मनमानी बनाकर रखी है. उसको छात्र नेता बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रदेश सह मंत्री आयुषी गुप्ता ने कहा कि इस आंदोलन में कॉलेज प्रशासन का भी नैतिक समर्थन मिल रहा है तथा छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर भाग ले रही है. मुंगेर विश्वविद्यालय के आने वाले लगभग सभी महाविद्यालयों में कामकाज ठप्प है. कक्षाएं बाधित है. इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी कुंभकर्णी निद्रा से जाग नहीं रहा है. कमीशन के लालच में लगातार छात्रों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है. मौके पर विक्की आनंद, सुभाष मंडल, देवकांत सिंह, प्रशांत कुमार, आलोक, आदित्य, पीयूष सिंह, बिट्टू सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel