22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षण व्यवस्था सुधार को लेकर अभाविप ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

शिक्षण व्यवस्था सुधार को लेकर अभाविप ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

मुंगेर. अभाविप जिला ईकाइ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व एसएफएस क्षेत्रीय संयोजक सन्नी झा ने किया. जहां उनके साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद, प्रांत सहमंत्री आयुषी गुप्ता, विभाग संयोजक अजय पटेल, विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यू, जिला संयोजक अंकित जायसवाल थे. छात्र नेताओं ने कहा कि भारत की प्राचीन भाषा संस्कृत विषय में मुंगेर विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के लिये पद की मान्यता प्राप्त न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. शीघ्र इसकी मान्यता दी जाये. विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण किया जाये. विश्वविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू किया जाये. परीक्षा विभाग के द्वारा लगातार परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने में महीनों विलंब तथा सैकड़ो गलतियों के साथ रिजल्ट प्रकाशित किया जाता है. जिससे सैकड़ो छात्र-छात्राओं का महीनों से मूल प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाये. जिला के महाविद्यालयों में पीजी में सभी विषयों की पढ़ाई प्रारंभ की जाये. तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा जैसे बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, बीएससी-आइटी, बायोटेक्नोलॉजी, एनवायरमेंटल साइंस, बी-फार्मा, मास कम्युनिकेशन, विषयों की पढ़ाई सभी महाविद्यालय में अविलंब प्रारंभ की जाये. इसके अतिरिक्त सभी महाविद्यालय में जहां (कला, विज्ञान या वाणिज्य) में पढ़ाई नहीं हो रही है. वहां तीनों संकाय की पढ़ाई शुरू की जाये. जैसे जमालपुर कॉलेज जमालपुर में विज्ञान, हरि सिंह कॉलेज में वाणिज्य महिला कॉलेज खगड़िया में बीएससी की पढ़ाई प्रारंभ की जाये. इसके अतिरिक्त आरलाल कॉलेज लखीसराय, इंटरनेशनल कॉलेज अभयपुर, हरि सिंह कॉलेज खड़गपुर जैसे कई कॉलेजों में छात्रों से अवैध वसूली की जा जाती है. इन मामलों पर जांच कमेटी बनाकर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel