21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री की मां को गाली देना देश की हर माता का अपमान : भाजपा

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली दिये जाने के बाद भाजपा काफी आक्रोशित है.

मुंगेर. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली दिये जाने के बाद भाजपा काफी आक्रोशित है. भाजपा नेताओं ने अलग-अलग प्रेस वार्ता कर इस घटना की निंदा की और कहा कि प्रधानमंत्री का यह अपमान देश कभी नहीं सहेगा. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो अंजु भारद्धाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब से देश की बागडोर को संभाला है, तब से लेकर आज तक महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम किया है. ऑपरेशन सिंदूर ने देश की महिलाओं का मान बढ़ाया है. जिस तरह से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गयी. यह केवल प्रधानमंत्री की माता का नहीं, बल्कि देश की हर माता का अपमान है. जिस तरह मंच से नारे लगे, वह इंडिया गठबंधन की अराजक मानसिकता को उजागर करता है. जंगल राज के पाठशाला में पढ़े तेजस्वी बिहार में जंगल राज लाना चाह रहे हैं. मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष निशा कुमारी, पूर्व अध्यक्ष सुमेधा आर्या, स्वाति सिंह, आरती वर्मा सहित अन्य मौजदू थे.

पीएम का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान : संजीव

मुंगेर. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने कहा कि फर्जी वोटर अधिकार यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव अपना संस्कार भी भूल गए हैं. यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री को गाली दी गयी, जिसे हिंदुस्तान कभी नहीं सहेगा. उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है. भाजपा अब चुप नहीं रहेगी, जरुरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाएगी. जब से इस देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आयी, तब से इस देश को अपनी जागीर समझने वाला गांधी परिवार पचा नहीं पा रहा है. इस गाली के अपमान का बदला बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत दिलाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel