हवेली खड़गपुर. विगत आठ फरवरी की रात खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा गांव में जमीन विवाद में जेसीबी से दुकान ध्वस्त करने, मारपीट, दुकान का सामान लूटपाट करने तथा फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते 8 फरवरी की देर रात जमीनी विवाद में रतैठा गांव में प्रभाष गुप्ता की दुकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया था और फायरिंग कर दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में प्रभाष गुप्ता की पत्नी रूबी गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी और चार नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाई थी. जिसमें मुख्य नामजद आरोपी रतैठा गांव निवासी जय प्रकाश साह के पुत्र पप्पू साह को गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर थाना क्षेत्र के रामबिहारीपुर गांव निवासी संजीव बिंद को गिरफ्तार किया गया. वह न्यायालय मामले में फरार चल रहा था. पूर्व में आरोपी के घर कुर्की जब्ती का इश्तेहार भी चिपकाया गया था
मोबाइल छिनतई के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, एक गिरफ्तार
असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के पंनसाय गांव में बड़ी पोखर के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक सवार झपटमारों ने एक युवक से मोबाइल की छिनतई कर ली. जानकारी के अनुसार पंनसाय गांव निवासी बबलू राम असरगंज बाजार में कारीगर का काम करता है. मंगलवार की देर शाम वह काम करने के बाद अपना घर पंनसाय लौट रहा था. तभी गांव के बड़ी पोखर के समीप पहले से घात लगाये बाइक सवार झपटमारों ने उससे मोबाइल की छिनतई कर ली. उसने इसकी सूचना असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय को दी. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले से अवगत हुई. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर बांका जिला के शंभूगंज थाना पुलिस के सहयोग से कुर्माडीह निवासी पप्पू सिंह के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. जिससे गहन पूछताछ की जा रही है.कुर्की वारंटी का आरोपी पड़िया से गिरफ्तार
बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव से पुलिस ने एक कुर्की वारंटी के आरोपी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि पड़िया निवासी विपिन कुमार को गिरफ्तार किया गया. वह कुर्की वारंटी का अभियुक्त था और वह फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है