मुंगेर ————————– युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) और क्षेत्रीय निदेशालय पटना के पत्रानुसार गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2026 के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय से अभिजीत राज का चयन किया गया है. जो राष्ट्रीय स्तर पर मुंगेर विश्वविद्यालय और बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. बुधवार को कुलपति प्रो संजय कुमार ने अपने कार्यालय में अभिजीत राज को बधाई दी. एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन 1 से 31 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में किया जाएगा. एक माह के इस कैंप में शैक्षणिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण, भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात आदि कार्यक्रम होंगे. उन्होंने बताया कि अभिजीत राज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हैं और कोशी कॉलेज खगड़िया के छात्र हैं. रिपब्लिक डे कैंप के चयन के लिए पहले कॉलेज स्तर, दूसरा विश्वविद्यालय स्तर, तीसरा राज्य स्तरीय, उसके बाद सेंट्रल जोन और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होता है. अभिजीत राज ने इन सभी स्तरों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और वह राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए. कुलपति ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है. रिपब्लिक डे कैंप के लिए अभिजीत राज का चयन विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. अभिजीत राज के चयन पर कुलसचिव प्रो घनश्याम राय, डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ महेश्वर मिश्रा, डॉ प्रियजन तिवारी, डॉ अंशु राय, डॉ सूरज कोनार डॉ कुंदन लाल, डॉ संजय मांझी, डॉ कपिलदेव महतो आदि ने बधाई दी. कार्यालय कर्मी सुमंत कुमार और सौरव शांडिल्य द्वारा स्वयंसेवकों का दस्तावेज सत्यापन किया गया. उसके बाद चयनित सूची को क्षेत्रीय निदेशालय पटना भेजी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

