संग्रामपुर : अवैध शराब निर्माण, सेवन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर रात संग्रामपुर पुलिस ने नवगांई गांव से एक शराबी युवक को हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि शोर-शराबा की सूचना मिलते ही पुलिस नवगांई पहुंची और वहां हंगामा कर रहे नवगांई गांव निवासी आयुष को हिरासत में ले लिया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच करनेपर शराब सेवन की पुष्टि हुई. जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
——————————————————
प्राचीन काली मंदिर परिसर से बाइक की चोरी
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन काली मंदिर परिसर में लगी बाइक की चोरों ने चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार नजरी गांव निवासी मनोरंजन कुमार अपनी बाइक बीआर08एन-1399 को प्राचीन काली मंदिर परिसर में लगाकर बलि देने मंदिर गये थे. बलि देने के बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी. आसपास काफी खोजबीन करने पर कहीं उसकी बाइक नहीं मिली. इस मामले में मनोरंजन कुमार ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है. इधर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज को खंगाल रही है और चोरों का पता लगा रही है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी मामले का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा.
——————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

