9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूलनोत्सव पर मुंगेर शहर में बह रही भक्ति की बयार

झूलनोत्सव पर मुंगेर शहर में बह रही भक्ति की बयार

मुंगेर. झूलनोत्सव पर मुंगेर शहर में भक्ति की बयार बह रही है. एक ओर जहां शहर के आजाद चौक पर शाम होते ही भक्ति संगीत से वातावरण भक्तिमय होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर बड़ी बाजार और बेटवन बाजार गोला रोड पूरी तरह से भक्ति में डूबा हुआ है. बड़ी संख्या में मंदिर व ठाकुड़बाड़ी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ भक्ति की सरिता में गोता लगा रहे है. बेटवन बाजार गोला रोड स्थित जानकी ठाकुरवाड़ी में झूलनोत्सव धूृमधाम से मनाया जा रहा है. पंडित गिरिंद्र चंद्र पाठक, पंडित परशुराम शर्मा, प्रो राजेश कुमार सिंह, डॉ सुप्रिया ने संगीत प्रस्तुत किया. पंडित परशुराम शर्मा ने राग दरबारी व डॉ सुप्रिया ने राग यमन प्रस्तुत किया. तबले पर पंडित गिरिंद्र चंद्र पाठक उर्फ पप्पु व प्रो राजेश शर्मा ने कई भक्ति गीत प्रस्तुत किया. मौके पर रणजीत कुमार सिंह, नवनीत कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, डॉ पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. इधर बड़ी बाजार स्थित राजा साहब ठाकुरबाड़ी प्रेम मंदिर में झूलनोत्सव पर भक्ति की बयार बह रही है. पुरोहित मुन्ना मिश्र द्वारा महाआरती की गयी. भजन एवम् कीर्तन के कार्यक्रम की शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुई. शहर के प्रख्यात भजन-गायको एव एवं कला साधकों के द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं के पावन चरणो में समर्पित कई अमूल्य भजनों की सफल प्रस्तुति की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel