हवेली खड़गपुर.
हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग स्थित नगर के कच्ची मोड़ के समीप डंगरी नदी पर बना डायवर्सन में आलू लदा एक ट्रक फंस गया. जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही और सड़क के दोनों ओर चिलचिलाती धूप में दर्जनों वाहन फंसे रहे. जानकारी के अनुसार डायवर्सन की मिट्टी धंसने से आलू लदा ट्रक डायवर्सन में बीच सड़क पर फंस गया. जिससे छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही. तेज धूप और गर्मी में कई वाहन काफी देर तक सड़क के दोनों ओर फंसे रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे पुराने पुल की जगह नए पुल का निर्माण कराया जा रहा है. वाहनों की आवाजाही के लिए बनाये गये डायवर्सन पर बड़े मालवाहक और भारी वाहन के प्रवेश पर रोक है. बावजूद डायवर्सन पर बेरोक-टोक भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है. जिसके कारण एक आलू लदा ट्रक डायवर्सन में फंस गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग में डायवर्सन से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. इधर प्रभारी कनीय अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि ट्रक चालक वजन कराने का बहाना बनाकर डायवर्सन होकर पार करने के लिए निकला जो बीच में ही फंस गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

