हवेली खड़गपुर. नगर के मारवाड़ी टोला में गुरुवार की शाम एक बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, बालू लदा ट्रैक्टर कंटिया बाजार की तरफ से मारवाड़ी टोला के रास्ते पुरानी चौक की तरफ जा रहा था. तभी मारवाड़ी टोला में सड़क धंसने से बालू लदे ट्रैक्टर का पहिया क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गया और ट्रैक्टर और उसकी ट्रॉली अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यह संयोग ही था कि उस समय रास्ते से कोई व्यक्ति नहीं गुजर रहा था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर बालू लदे ट्रैक्टर के सड़क के बीचों बीच दुर्घटनाग्रस्त होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इस मार्ग में लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है.
शोरूम से टकराया बैट्री लदा टोटो, चालक घायल
मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवाड़ा मोड़ स्थित एक शोरूम से टकरा कर गुरुवार की सुबह बैट्री लदा टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चालक सह शोरूम कर्मी सदर प्रखंड के कटरिया नयागांव निवासी 32 वर्षीरू संतोष कुमार पासवान घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि बैट्री लदा टोटो लेकर चालक शोरूम के अंदर घुसा. लेकिन उसका संतुलन बिगड़ा और बैट्री लदा टोटो शोरूम की दीवार से टकरा गया. इसमें चालक का सिर जख्मी हो गया. उसे सहकर्मियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है