मुंगेर ———————– मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एसकेआर महाविद्यालय, बरबीघा में जंतु विज्ञान विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ. मनोज कुमार पर लगे आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है. कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने बताया कि एसकेआर कॉलेज के प्राचार्य ने विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि डॉ. मनोज कुमार ने प्रधान लिपिक जितेन्द्र कुमार के साथ अशोभनीय व्यवहार किया. साथ ही आपराधिक कदम उठाने की धमकी दी. इस पूरे प्रकरण ने महाविद्यालय के वातावरण को प्रभावित किया है. कुलपति की स्वीकृति के बाद विश्वविद्यालय ने जांच के लिए तीन पदाधिकारियों की समिति गठित की है. इसमें अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) को संयोजक, कुलानुशासक और सीसीडीसी को सदस्य बनाया गया है. समिति को निर्देश दिया गया है कि वे दो कार्यदिवस के भीतर अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट कुलसचिव को सौंपे. कुलसचिव ने बताया कि जांच समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई पर निर्णय लेगा.विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, ताकि शिक्षण संस्थानों में अनुशासन और कार्य-संस्कृति बनी रहे. विश्वविद्यालय ने संबंधित महाविद्यालय से भी अपेक्षा की है कि वह जांच में पूरा सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

