प्रतिनिधि, संग्रामपुर/ बरियारपुर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस अभियान के तहत राशन कार्डधारी एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. संग्रामपुर : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 मई से 28 मई तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस संबंध में बीडीओ अनीश रंजन ने बताया कि इस अवधि में प्रत्येक पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इस अभियान के तहत वंचित परिवारों के सभी सदस्यों को आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा. ताकि उन्हें पांच लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सके. लाभुक अपना आयुष्मान कार्ड आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, पंचायत भवन में पंचायती राज के कार्यपालक सहायक, सरकारी अस्पतालों, प्रखंड कार्यालय एवं नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर बनवा सकते हैं. महादलित बस्ती में विकास मित्र द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. राशन कार्डधारी परिवार और 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा. बरियारपुर : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सोमवार से तीन दिवसीय अभियान चलाया जायेगा. इस के अभियान के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड बनाया जायेगा. इसे लेकर प्रखंड के अंबेडकर भवन में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शना आलम की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर भीएलई की नियुक्ति की गई है. जिसके द्वारा अधिक से अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. साथ ही जीविका, विकास मित्र, स्वास्थ्य कर्मी, आवास सहायक को भी आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है