ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर जमकर की पिटाई, मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले किया मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक मोड़ काली स्थान-सफियासराय मार्ग में बांक गांव के समीप बालू लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 45 वर्षीय वरूण यादव को रौंद दिया. जिसकी इलाज के दौरान मुंगेर सदर अस्पताल में मौत हो गयी. हालांकि ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. जब सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम करीब बांक काली स्थान निवासी साधु शरण यादव का 45 वर्षीय पुत्र वरूण यादव घर से निकल कर दुकान खरीदारी करने के लिए जा रहा था. तभी बांक काली स्थान मोड़ से एक बालू लदा ट्रैक्टर सफियासराय की ओर जा रहा था. ट्रैक्टर की रफ्तार तेज रहने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और पीछे से वरूण यादव पर ट्रैक्टर को चढा दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक राज्य परिवहन विभाग का बस चालक था. जिससे वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी देवी, एक बेटा व दो बेटी को छोड़ गया. जिसका सदर अस्पताल में रो-रो कर बुरा हाल था. इधर ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जब पुलिस पहुंची तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर दुर्घटना में वरूण यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. जो बांक गांव का रहने वाला था. दुर्घटना की सूचना पर जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो चालक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. चालक को थाना लाया गया है. जबकि ट्रैक्टर गांव में ही है. सदर अस्पताल में घायल की मौत हुई है. कोतवाली थाना से बयान आने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

