बरियारपुर. श्री मंगला काली स्थान फुलकिया कल्याणपुर में मां काली के प्रतिस्थापना पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा में मंगलवार को वृंदावन से पधारे श्याम जी उपाध्याय ने श्रीमद देवी भागवत महापुराण को आयु, आरोग्य, पुष्टि, सिद्धि एवं आनंद कथा मोक्ष प्रदान करने वाला दिव्य ग्रंथ बताया. कथा सुनकर श्रद्धालु आहलादित हो गये और भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे. कथावाचक ने कहा कि देवी भागवत एक अत्यंत गोपनीय पुराण है, जिसका वर्णन सर्वप्रथम भगवान शिव ने महात्मा नारद के लिए किया. पूर्वकाल में उसे फिर स्वयं भगवान व्यास ने भक्तिनिष्ठ महर्षि जैमिनि के लिए श्रद्धापूर्वक कहा और फिर उसी को वर्तमान में प्रेषित किया जाता है. इसके श्रवण तथा पाठ करने से समस्त प्राणियों को पुण्य प्राप्त होता है. देवी भागवत कथा साक्षात स्वयं भगवती हैं. सभी प्रकार के यज्ञों से जिनकी आराधना की जाती है, जिसके साक्षात हम प्रमाण हैं, वे एकमात्र भगवती ही हैं. जो इस समग्र जगत को धारण करती है तथा योगीजन जिनका चिंतन करते हैं और जिनसे यह विश्व प्रकाशित है, वे एकमात्र भगवती दुर्गा ही है जो इस जगत में व्याप्त है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सूर्यकांत चौधरी, राजीव सूर्या, रजनीश चौधरी, राजेश चौधरी, अमर चौधरी, कन्हैया चौधरी सहित समस्त ग्रामीण अपना योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है