22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने के लिए पीएम को लिखा जायेगा पत्र

महंगाई को देखते हुए चिकित्सा भत्ता को एक हजार से बढ़ा कर 10 हजार किया जाय.

मुंगेर : बिहार पेंशनर समाज शाखा मुंगेर के कार्यकारिणी की बैठक सभापति नवल किशोर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 2004 से स्थगित पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. साथ ही सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन चलाने पर चर्चा हुई. सदस्यों ने कहा कि कम्युटेशन की राशि की कटौती अवधि को 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष 8 माह किया जाय. विभिन्न आयुवर्ग के अनुसार पेंशन में बढोतरी करने का आदेश सरकार निर्गत करें. भीषण महंगाई को देखते हुए चिकित्सा भत्ता को एक हजार से बढ़ा कर 10 हजार किया जाय. बैठक में बच्चू सिंह, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, सरयुग प्रसाद मेहता, महादेव प्रसाद, धीरेंद्र पंजियारा सहित अन्य मौजूद थे.

————————————————–

27 व 28 नवंबर को आयोजित होगा युवा महोत्सव

मुंगेर: किला परिसर स्थित प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलेरी में 27 एवं 28 नवंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर समूह लोक नृत्य (अधिकतम 10 कलाकार के लिए), समूह लोक गीत (अधिकतम 10 कलाकार), कहानी लेखन अधिकतम 1,000 शब्दों में, चित्रकारी वक्तृत हिन्दी व अंग्रेजी, सामयिक विषय पर, कविता, विज्ञान मेला आदि का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों व कलाकारों (15 से 29 वर्ष) के अभ्यर्थियों का निबंधन विहित प्रपत्र में अलग-अलग कार्यक्रम के अनुरूप 28 नवंबर तक किया जायेगा.

———————————————

शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू

मुंगेर : बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षिक-शिक्षिकाओं के अंतर जिला स्थानांतरण के बाद प्रखंड और विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर ने बताया कि इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से मार्गदर्शिका निर्गत कर दी गयी है. वैसे शिक्षक जिन्हें अंतर जिला स्थानांतरण के तहत मुंगेर जिला आवंटित किया गया है. वे सभी 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के लिए 5 प्रखंडों का विकल्प भरेंगे. केवल ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से प्रापत विकल्पों व आवेदन पर जिला स्थापना समिति द्वारा विचार किया जायेगा. अंतर जिला स्थानांतरण में शिक्षकों की तीन श्रेणियों नियमित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक को ही शामिल किया जायेगा. अधिक उम्र वाले, दिव्यांग महिला व पुरुष शिक्षक, शेष सभी महिला शिक्षिका एवं शेष सभी पुरुष शिक्षक के क्रम में लागू होगा.

—————————————–

विश्व विजेता बनने से खेल प्रेमियों में हर्ष

मुंगेर : भारत ने दृष्टि बाधित टी-20 महिला विश्व कप फाइनल में कोलंबो के पी सारा ओवल मैदान में नेपाल को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती. इस जीत पर मुंगेर के खेल प्रवक्ता महमूद आलम हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. भारत की इस जीत पर क्रिकेट प्रेमी अशोक कुमार शर्मा, लटोरी मंडल, विनायक सिंह, विक्रम कुमार, विशाल कुमार, सुधीर कुमार विद्यार्थी, दिलीप कुमार, अनिल सिंह, फकीरा यादव, शालिग्राम सिंह हर्ष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel