मुंगेर. अपनापन शिवभक्त सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को मुंगेर के उत्तर वाहिनी गंगातट कष्टहरणी घाट से 1300 श्रद्धालुओं का जत्था भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने रवाना हुआ. राज्य के सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री सह मुंगेर जिला के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने जहां भगवान भोलेनाथ की आरती उतारी वहीं सभी शिव भक्तों को शुभकामना दी. मौके पर मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार यादव, भाजपा नेता प्रो अजफर शम्शी एवं संजीव मंडल, मेयर कुमकुम देवी मुख्य रूप से मौजूद थे. बताया गया कि लगातार सातवें वर्ष भादो के महीने में यह बोल बम पैदल रथ यात्रा बाबाधाम एवं बासुकीनाथ धाम के लिए निकली. सभी शिवभक्त श्रद्धालु झूमते, नाचते-गाते किला से निकले और गांधी चौक, बेकापुर, कौड़ा मैदान, डीजे कॉलेज होते हुए देवघर के लिए प्रस्थान किये. शिवभक्त बाबा भोलेनाथ के रंग में रंगे बोल बम का नारा लगाते हुए प्रस्थान किया. विदित हो कि श्रद्धालु मुंगेर से सुल्तानगंज पहुंचकर गंगा जल भरेंगे और वहां से पैदल यात्रा देवघर के लिए प्रस्थान करेंगी. मौके पर शिवभक्त सेवा समिति के सचिव उपेंद्र मंडल, इंद्रजीत कूुमार, सोमू सिन्हा, अजीत कुमार छोटू, रचना श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

