धरहरा मानगढ़ गांव में लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा रविवार को लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 151 बालिकाओं ने सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा निकाली. पूजा समिति के सदस्य भोला तांती ने बताया कि कलश शोभा यात्रा में सिंधिया स्थित नदी से जल भरकर मानगढ़ गांव होते हुए धरहरा रेलवे बाजार और प्राचीन कालीस्थान धरहरा से गुजरते हुए लक्ष्मी स्थान मानगढ़ पहुंचीं. इस दौरान गांव में भक्तिपूर्ण वातावरण का माहौल था. वहीं लोग कलश शोभा यात्रा की सेवा में लगे रहे. मौके पर सोनु कुमार, योगेन्द्र तांती, सुबोध तांती, सुधांशु राज, मुकेश तांती, महादेव साव, मुन्ना यादव, राज, मैक्स, पियुष, शुभम, बंटी, सुजय आदि मौजूद थे. बता दें कि प्रखंड के धरहरा दक्षिण पंचायत स्थित लक्ष्मी स्थान, लक्ष्मी स्थान उत्तर टोला व रेलवे स्टेशन धरहरा में काली माता की पूजा-अर्चना को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहा है. समिति सदस्यों ने बताया कि 20 अक्तूबर को श्री श्री 108 मानगढ़ लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा संध्या 6:30 बजे से महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण एवं संध्या 7:30 बजे से बच्चों द्वारा मोहक नृत्य की प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है. जबकि 21 अक्तूबर को भी महाआरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात संध्या 7:00 से बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य, मिथिलांचल के लोक नृत्य, झिझिया एवं बिहार का आंचलिक महापर्व छठ पूजा पर आधारित नाटक नृत्य प्रस्तुति दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

