हवेली खड़गपुर. प्रखंड में पिछले 32 दिनों से लगातार महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को विश्वास, पूजा, शांति एवं सौभाग्य जीविका महिला ग्राम संगठन दरियापुर-1, मंझगाय, मुरादे और रमनकाबाद पश्चिमी में आयोजित संवाद में महिलाओं ने अपनी सुझाव दी और उनके सुझावों को संधारित किया गया. दरियापुर की सुमित्रा देवी ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में एक स्नातक स्तरीय कॉलेज की व्यवस्था हो, जिससे लड़के-लड़कियों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़े. माला देवी चाहती हैं कि बैंक ऋण पर कम ब्याज लगे, शांति देवी वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की. वहीं पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं, पक्की सड़कें, सामुदायिक शौचालय, राशन की दुकान, दिव्यांगता भत्ता, नल-जल की समुचित व्यवस्था सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी. संवाद में रामदेव कुमार सुमन, साक्षी कुमारी, अर्चना कुमारी, श्याम सुंदर, दिनकर कुमार, बॉबी देवी, अंजना कुमारी, सरिता देवी, ऊषा देवी, गुड़िया देवी, देवराज कुमार, रोहित कुमार सहित जीविका दीदी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है