मुंगेर
————————धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा गांव में रविवार की सुबह मामलू विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया. जहां से दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. .
बताया जाता है कि रविवार की सुबह ईटवा गांव में सुनील सिंह एवं परमानंद साव के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मै-मै हुई. धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया और दोनों का परिवार आमस में उलझ गये और मारपीट शुरू हो गया. एक पक्ष से सुनील सिंह, पंकज सिंह तथा कक्कू कुमार घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से परमानंद साव एवं उसकी पत्नी नीलम देवी जख्मी हो गयी. जबकि कई अन्य भी मामलू रूप से जख्मी हुए. मारपीट की सूूचना मिलते ही धरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उनके परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा पहुंचाया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए सुनील सिंह और पंकज सिंह को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया. एक पक्ष से सुनील सिंह ने थाना में आवेदन देकर का कि बाहर में हल्ला हो रहा था. जब बाहर आया तो परमानंद साव व अन्य ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष से परमानंद साव ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि सुनील सिंह व उनके लोगों ने मारपीट कर मुझे और मेरी पत्नी को घायल कर दिया.कहते है थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें सुनील सिंह के आवेदन में 7 लोगों को नामजद किया गया है. जबकि परमानंद साव के आवेदन में 4 लोगों के नामजद किया गया है. इस मामले मे धरहरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

