20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत पवटन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पिता-पुत्र सहित आठ लोग हुए जख्मी

खेत पवटन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पिता-पुत्र सहित आठ लोग हुए जख्मी

असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा गांव में सोमवार को धान के खेत में पटवन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से कुल आठ लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी भागलपुर रेफर है. घटना की सूचना पर एएसआइ अमित कुमार पीएचसी असरगंज पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बताया जाता है कि मकवा गांव में धान के खेत में पानी पटवन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. आठ लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉ मानस श्री ने सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार किया. सबों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. इस घटना में प्रथम पक्ष से मकवा गांव निवासी आनंद यादव, उसका 14 वर्षीय पुत्र अजय कुमार, 15 वर्षीय सुमित कुमार शामिल है. दूसरे पक्ष से गैबी यादव का 21 वर्षीय पुत्र हजारी यादव, 23 वर्षीय सुमन कुमार, सनोज यादव, रंजीत यादव का 18 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार, राणा प्रताप जख्मी हुए हैं. हालांकि इस मामले में अबतक दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel