असरगंज. सोमवार की देर शाम असरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य मार्ग में शाहकुंड मोड़ के समीप एक टेंपो पर सवार कारोबारी को 10 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी असरगंज थाना क्षेत्र के विक्रमपुर कलाली मोड़ निवासी जोगो यादव का पुत्र सुरेंद्र यादव है. जिसके पास से 10 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जबकि पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में टेंपो को भी जब्त किया. गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है