18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने एक साथ की दो घरों में हजारों की चोरी

मुंगेर : शहर के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के माधोपुर मुहल्ले में बुधवार की देर रात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मोबाइल, नकदी, कागजात सहित अन्य समान चुरा लिया. घटना की सूचना वासुदेवपुर पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राप्त समाचार के […]

मुंगेर : शहर के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के माधोपुर मुहल्ले में बुधवार की देर रात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मोबाइल, नकदी, कागजात सहित अन्य समान चुरा लिया. घटना की सूचना वासुदेवपुर पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

प्राप्त समाचार के अनुसार, चोरों ने बुधवार की रात रामाशीष मंडल एवं रामनंदन मंडल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने छत के रास्ते अंदर प्रवेश किया और मोबाइल, 5000 से अधिक नकदी, कागजात चुरा लिया. एक कैरी बैग भी चोरी कर ले गया. उसमें रखे दो गुल्लक ले लिये. जबकि बाकी समान घर के पिछवाड़े में फेंक दिया. चोरों ने रामनंदन मंडल के बंद कमरे से लकड़ी के सहारे पैंट खींच लिया. जिसमें 500 रुपया रखा था. चोरों ने कागजात भी चोरी कर ले गये. इतना ही नहीं घर में रखी रोटी-सब्जी भी खा गये. इस घटना के बाद मुहल्ले में दहशत व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो-चार दिनों से मुहल्ले में तीन-चार की संख्या में चोर रात में घूमते नजर आते हैं. घटना की सूचना पर पुलिस छानबीन कर रही है.
मुंगेर के बिजली कर्मी का शव मिला, हंगामा
तीन महीने से लेजर पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में करता था काम
बरारी के पुल घाट पर मंगलवार को नहाने के दौरान बिजली कर्मी प्रशांत डूब गया था
गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे प्रशांत का शव नदी से निकाला गया
शव देखते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, प्रशांत के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें