14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मुंगेर में माओवादियों को लेवी की राशि पहुंचाने वाले एक ठेकेदार के दो मुंशी गिरफ्तार

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिला के धरहरा थाना अंतर्गत अमरासनी जंगल के समीप से सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के एक ठेकेदार के दो मुंशियों को आज पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू एरिया कमांडर को लेवी की एक लाख रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया. […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिला के धरहरा थाना अंतर्गत अमरासनी जंगल के समीप से सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के एक ठेकेदार के दो मुंशियों को आज पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू एरिया कमांडर को लेवी की एक लाख रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया.

माओवादी व टीपीसी की लड़ाई में फंसे दर्जनों गांवों के लोग

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा थाना अंतर्गत अमरासनी जंगल के समीप से भाकपा माओवादी के स्वयंभू एरिया कमांडर अर्जुन कोडा को एक लाख रुपये लेवी की राशि पहुंचाने जा रहे सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के एक ठिकेदार के दो मुंशियों कंपनी साव और अमर कुमार को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के पास से तीन मोबाईल फोन और एक डायरी भी बरामद की गयी है.

भारती ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा अर्जुन कोडा की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी लखीसराय जिला के कजरा थाना अंतर्गत रामतली कोडासी इलाके में छापेमारी करने पर वह स्थानीय लोगों को ढाल के तौर पर इस्तेमाल करते हुए पुलिस पर गोलीबारी करते हुए फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें