9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. मूिर्त चोर गिरोह का हुआ खुलासा

पुिलस ने गुप्त सूचना पर मुंगेर के सीताकुंड गैरापहाड़ व लखीसराय के अरमा गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुिलस ने ब्लैक स्टोशन की मूितयां बरामद की, साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया. मुंगेर : पुलिस ने पुरानी मूर्ति के चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. जिसके तहत मुंगेर के सीताकुंड […]

पुिलस ने गुप्त सूचना पर मुंगेर के सीताकुंड गैरापहाड़ व लखीसराय के अरमा गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुिलस ने ब्लैक स्टोशन की मूितयां बरामद की, साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया.

मुंगेर : पुलिस ने पुरानी मूर्ति के चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. जिसके तहत मुंगेर के सीताकुंड गैरापहाड़ व लखीसराय के अरमा गांव में छापेमारी कर छह ब्लैक स्टोन की प्राचीन मूर्ति बरामद की गयी है. जिसकी कीमत लाखों बतायी जा रही. इस मामले में पुलिस ने लखीसराय जिले के उरैन गांव निवासी घंटू महतो को गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पौराणिक व पुरातत्विक ब्लैक स्टोन की मूर्ति तस्करी कर मुंगेर लाया गया है.
जिसकी डिलीवरी होनी है. एएसपी हरिशंकर कुमार व एएसपी (अभियान) राणा नवीन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने जब निर्धारित स्थान पर छापेमारी की तो एक युवक को गैरापहाड़ पर तीन ब्लैक स्टोन मूर्ति के साथ पकड़ा गया. बरामद मूर्ति भगवान शिव-पार्वती, कुबेर व बुद्ध की है.
लखीसराय में भी बरामद हुई तीन मूर्ति : गिरफ्तार घंटू के निशानदेही पर मुंगेर एवं लखीसराय पुलिस ने घंटू के उरैन स्थित घर से एक पौराणिक मूर्ति बरामद की. अरमा गांव से दो अन्य पौराणिक मूर्ति को बरामद किया गया. इस गिरोह के मुख्य सरगना कजरा के टिकरू चौधरी एवं मंटू यादव है. जिसकी गिरफ्तारी नहीं हुई. मंदिरों से पौराणिक ब्लैक स्टोन की मूर्ति चोरी कर बेचने का काम करता है.
लखीसराय से हुई
थी मूर्ति की चोरी
एसपी ने बताया कि उरैन गांव में चंडी स्थान पौराणिक मंदिर है. कुछ वर्ष पूर्व वहां चोरी की घटना हुई थी. जहां से कई पौराणिक मूर्ति की चोरी हुई थी. बरामद मूर्ति संभत: वहीं से चोरी की गयी है.
कनार्टक तक है नेटवर्क
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये लोग मूर्ति चोरी कर पहले छिपा देते हैं. उसके बाद उसे कर्नाटक एवं दिल्ली जैसे महानगर में ऊंचे दामों पर बेच दिया जाता है. पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार, जमालपुर विश्वबंधु, एससीएसटी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, मुफस्सिल थाना के एसआइ बलराम लाल देव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें