मुंगेर : जिले में कालाजार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है़ पिछले 20 दिनों के भीतर जिले के अलग- अलग क्षेत्रों से कालाजार के पांच मरीजों की पहचान हो चुकी है़ जिनमें से चार का इलाज तो हो चुका है, लेकिन एक का इलाज फिलहाल चल रहा है़ मंगलवार को सदर अस्पताल में कालाजार के नये मरीज पाये जाने से इस संक्रम की संभावना और भी प्रबल हो गयी है़ जिससे प्रभावित इलाकों में काफी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है़
Advertisement
लगातार बढ़ रहे कालाजार के मरीज, लोगों में दहशत
मुंगेर : जिले में कालाजार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है़ पिछले 20 दिनों के भीतर जिले के अलग- अलग क्षेत्रों से कालाजार के पांच मरीजों की पहचान हो चुकी है़ जिनमें से चार का इलाज तो हो चुका है, लेकिन एक का इलाज फिलहाल चल रहा है़ मंगलवार को सदर […]
मंगलवार को हवेली खड़गपुर के कठना मुसहरी गांव निवासी मसकलाल मांझी के पुत्र इंदल मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ इंदल ने बताया कि उन्हें पिछले एक माह से बुखार आ रहा था़ दवा खाने बुखार खत्म हो जाता था, लेकिन दवा का असर खत्म होते ही फिर से बुखार आ जाता था़ जिसके बाद वह स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा, जहां जांचोपरांत पता चला कि उसे कालाजार है़ जिसके बाद परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़
वहीं यदि पिछले 20 दिनों की बात की जाये तो धरहरा, बरियारपुर तथा हवेली खड़गपुर प्रखंड से अबतक पांच मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ कालाजार के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर संबंधित क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement