मुंगेर : एएसपी हरिशंकर कुमार ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की विभिन्न प्रकार के फर्जी आइडी का निर्माण अनिल एवं सुजित अपने-अपने दुकानों करता है. एसपी आशीष भारती ने एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया. जिसके द्वारा दुकानों पर छापेमारी की गयी. पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के रिफ्युजी कॉलोनी निवासी प्रदीप चौधरी का पुत्र पपाय कुमार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी महुली निवासी वासुदेव प्रसाद का पुत्र मनोज कुमार तांती को गिरफ्तार किया.
जबकि दुकान संचालक सह फर्जी आइडी गिरोह का सरगना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दत्ता कॉलोनी बेलन बाजार निवासी सुजीत कुमार एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के बबुआघाट निवासी अनिल पासवान भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि दो फोटो स्टेट मशीन, कंप्यूटर सेट, आइडी बनाने वाला कार्ड बोर्ड, फर्जी वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड, परमिट एवं भरा हुआ फॉर्म बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया. जबकि फरार सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.