मुंगेर : मुंगेर जिले से होकर गुजरी पहाड़ों पर नक्सलियों का राज कायम है. इन पहाड़ों पर नक्सलियों के संरक्षण में बड़े पैमाने पर मिनीगन फैक्टरी का भी संचालन कराया जा रहा है. निर्धारित लेवी एवं हथियार के डील पर निर्माता बेफ्रिक होकर पहाड़ों पर अपना धंधा कर रहे हैं. ऋषिकुंड के बर्रा पहाड़ पर 11 जनवरी 2016 को भी पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी. जहां से नौ मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया गया था. जबकि भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये थे. टेंट लगा कर बर्रा पहाड़ पर हथियार निर्माण किया जा रहा था. 13 फरवरी 2017 को जब पुलिस ने ऋषिकुंड पहाड़ पर छापेमारी की तो वहां से पांच मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया था.
BREAKING NEWS
संचालित हो रही मिनीगन फैक्टरी
मुंगेर : मुंगेर जिले से होकर गुजरी पहाड़ों पर नक्सलियों का राज कायम है. इन पहाड़ों पर नक्सलियों के संरक्षण में बड़े पैमाने पर मिनीगन फैक्टरी का भी संचालन कराया जा रहा है. निर्धारित लेवी एवं हथियार के डील पर निर्माता बेफ्रिक होकर पहाड़ों पर अपना धंधा कर रहे हैं. ऋषिकुंड के बर्रा पहाड़ पर […]
यहां बनाया जाता है हथियार
खड़गपुर थाना क्षेत्र के वासदेव पहाड़, धरहरा थाना क्षेत्र के सौगना पहाड़, शामपुर थाना क्षेत्र के जलकुंड पहाड़, ऋषिकुंड पहाड़ और पाटम पहाड़ बिंद टोली, शामपुर थाना क्षेत्र के बर्रा पहाड़, पाटम पहाड़ पर अवैध हथियार का निर्माण कराया जा रहा है. ये सभी क्षेत्र पूरी तरह से नक्सल प्रभावित हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो यहां अवैध हथियार तैयार करने पर एक नियत रकम नक्सलियों को देनी पड़ती है. वहीं जरूरत पड़ने पर नक्सली अवैध हथियार निर्माताओं से लेवी के रूप में हथियार लेते हैं और अपने अत्याधुनिक हथियारों की मरम्मत भी कराते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement