24 मार्च से आंगनबाड़ी केंद्रों में लटकेगा ताला, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी सेविका-सहायिका
Advertisement
सरकार के विरुद्ध गोलबंद हुईं सेविका-सहायिकाएं
24 मार्च से आंगनबाड़ी केंद्रों में लटकेगा ताला, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी सेविका-सहायिका मुंगेर : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन मुंगेर की एक बैठक मंगलवार को कंपनी गार्डन में हुई. उसकी अध्यक्षता जगदीश मंडल ने की. बैठक में आगामी 24 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की सफलता पर चर्चा हुई और सेविका व सहायिकाओं ने सरकार […]
मुंगेर : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन मुंगेर की एक बैठक मंगलवार को कंपनी गार्डन में हुई. उसकी अध्यक्षता जगदीश मंडल ने की. बैठक में आगामी 24 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की सफलता पर चर्चा हुई और सेविका व सहायिकाओं ने सरकार के वादा खिलाफी को लेकर आवाज बुलंद की. वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को गोवा-तेलांगना की भांति बिहार सरकार द्वारा 7,000 रुपये सेविका एवं 4500 रुपये सहायिका को अतिरिक्त मानदेय राशि देने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है.
आजतक इस दिशा में सुनवाई नहीं की गयी. सरकार के हठधर्मिता के विरोध में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका 24 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इस दौरान केंद्र में ताला बंद रहेगा. मौके पर महामंत्री रश्मी कुमार, सचिव नाहिद प्रवीण, मिनु भारती, शाहना प्रवीण, ममता कुमारी, रिता कुमारी, सोनी कुमारी मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement